scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: स‍िर्फ फोन कॉल से की 200 करोड़ की ठगी, कई ह‍िरोइनों को बनाया श‍िकार

वारदात: स‍िर्फ फोन कॉल से की 200 करोड़ की ठगी, कई ह‍िरोइनों को बनाया श‍िकार

अगर आने वाले वक्त इस कहानी पर आप कोई फ‍िल्म पर्दे पर देखें तो हैरान मत होइएगा. हालांक‍ि ऐया होना तय है क्योंक‍ि कहानी फ‍िल्मी है. इस कहानी में हर वह मसाला है जो क‍िसी भी ह‍िट फ‍िल्म की गारंटी होती है. इसमें सस्पेंस हैं, थ्र‍िल है, धोखा है, लालच है, लालची लोग हैं और पैसा तो बेशुमार है. इस कहानी की शुरुआत होती है त‍िहाड जेल से, जहां बैठा जालसाज शात‍िरानी तरीके से स‍िर्फ फोन कॉल से 200 करोड की ठगी को अंजाम देता है और उसकी शाज‍िश के श‍िकार लोगों में शाम‍िल होती हैं बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस.

Advertisement
Advertisement