मेरठ और भिवानी में दो अलग-अलग घटनाओं में पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या की. मेरठ में रविता और अमरदीप ने अमित को सांप से डसवाकर मार दिया, जबकि भिवानी में रवीना और सुरेश ने प्रवीण का गला घोंटकर हत्या की. दोनों मामलों में सोशल मीडिया और प्रेम प्रसंग का अहम रोल रहा. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वारदात.