जबसे दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 की उम्र में दूसरे बेटे को जन्म दिया है, सबका यही कहना है, सिद्धू मूसेवाला लौट आया है. जूनियर सिद्धू मूसेवाला के आने से फिर से चरण कौर और बलकौर सिंह जश्न मना रहे हैं. सिद्ध के पेरेंट्स और चाहने वालों का कहना है न्यूबॉर्न बेबी की शक्ल पूरी तरह मूसेवाला से मिलती है. देखें वारदात.