ये खबर आपको बेचैन कर देगी. ये खबर आपको शर्मिंदा कर देगी. क्योंकि ये खबर इंसानियत के जनाज़े की है. ये खबर इंसानियत को झकझोरने वाली है. ये खबर पाकिस्तान से आई है. और अपने साथ ये सवाल लेकर आई है कि आखिर ये कैसा पाकिस्तान है? जी हां. ये कैसा पाकिस्तान है जहां ज़ुल्म को देख कर खुद ज़ुल्म सदमे में है?