वारदात में बात एक चौंकानेवाली लूट की, एक ऐसी लूट की जिसमें तीन नकाबपोश लुटेरों ने आंखों के सामने पूरा का पूरा घर लूट लिया. लेकिन जब मामला खुला तो लुटेरों की तादाद ना सिर्फ़ तीन से घट कर दो हो गई थी, बल्कि इनमें से एक लुटेरा लड़की बन चुका था.