यह कहानी है पानीपत की पूनम की, जो एक पढ़ी लिखी महिला होने के बावजूद अपनी सुंदरता को लेकर जलन में कई मासूम सुंदर बच्चियों को मार डालती थी. पूनम ने कुल चार बच्चों की हत्या की, जिनमें अपने तीन साल के बेटे समेत तीन बेटियां शामिल हैं. सभी मासूमों को उसने पानी में डुबोकर मारा ताकि किसी को शक न हो. पूनम की यह सोच थी कि सुंदर बच्चियां उसकी खूबसूरती को टक्कर दे सकती हैं, इसलिए उसने उन्हें निशाना बनाया.