scorecardresearch
 
Advertisement

पटना NEET छात्रा केस में पुलिस की लापरवाही कैसे हुई बेनकाब? देखें वारदात

पटना NEET छात्रा केस में पुलिस की लापरवाही कैसे हुई बेनकाब? देखें वारदात

पटना के शम्भू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की नाबालिग छात्रा की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. 6 लड़कों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं, जो 5 जनवरी को हॉस्टल में जाते और बाहर निकलते सीसीटीवी में कैद हुए थे। इसके अलावा हॉस्टल मालिक मनीष रंजन और छात्रा के परिवार के पांच सदस्यों के भी डीएनए सैंपल लिए गए हैं. फॉरेंसिक रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों पर स्पर्म मिलने के बाद साफ है कि मौत से पहले उसके साथ रेप की कोशिश हुई थी. लेकिन शुरुआत में पटना पुलिस और प्राइवेट अस्पताल ने इसे खुदकुशी बताकर दबाने की कोशिश की. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement