scorecardresearch
 
Advertisement

Britain में सबसे पहले मिला Covid का नया Strain, दुनियाभर में रिसर्च का दौर! देखें वारदात

Britain में सबसे पहले मिला Covid का नया Strain, दुनियाभर में रिसर्च का दौर! देखें वारदात

ब्रिटेन से आई कोरोना के नए स्ट्रेन की खबर ने यकीनन पूरी दुनिया में खलबली मचा दी. फिर बदहवासी में लॉकडाउन लगने लगे. फ्लाइटें रद्द होने लगीं. लेकिन क्या सच में इस नए स्ट्रेन से टेंशन लेनी चाहिए? वैज्ञानिकों की मानें तो ब्रिटेन में पाए गए इस नए स्ट्रेन से ज़्यादा बेचैन होने की जरूरत नहीं है. ये कोरोना का म्यूटेटेड रूप हो जरूर सकता है. ऐसा कतई नहीं है कि दुनियाभर में जो वैक्सीन तैयार की जा रही हैं, उनकी कोशिशें बेकार हो जाएंगी. दरअसल होता ये है कि जब किसी वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की जाती है. ये वैक्सीन किसी खास वायरस के लिए नहीं बल्कि उसकी पूरी फैमली के लिए होती है. इसको ऐसे समझिए कि अगर कोरोना अपना रूप बदल भी ले मगर रहेगा तो वो कोरोना परिवार का ही हिस्सा. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement