रेप के आरोपी नारायण साईं ने 13 करोड़ के पैकेज की एक ऐसी डील तैयार की थी जो अगर फाइनल हो जाती तो वह जेल से बाहर हो जाती. सूत्रों की मानें तो इसमें से 5 करोड़ रुपये उसे सूरत पुलिस, 5 करोड़ जज-वकील, 2 करोड़ जेल स्टाफ और 1 करोड़ डॉक्टर को देने थे.