हिंदुस्तान से हजारों मील दूर अफ़ीक्री मुल्क केन्या में इस बार एक ऐसी वारदात हुई, जिसकी चीख केन्या से निकलकर पूरी दुनिया में सुनाई दे गई. दिन-दहाड़े एक मॉल में घुसे आतंकवादियों ने बेगुनाहों की जान लेकर उसे मौत का मॉल बना दिया. मजहब के नाम पर हुए इस कत्लेआम ने एक बार फिर ये साबित कर दिया जब इंसान की आंखों पर नफरत का पर्दा पड़ा होता है, तो वो इंसानियत से कितनी दूर चला जाता है.