कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी गजनी. जिसके हीरो को भूलने की बीमारी थी और इसी बीमारी के चलते हीरो ने अपने जिस्म पर अपने दुश्मनों के नाम और नंबर गुदवा रखे थे. अब एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है. यहां वर्ली इलाके में एक 52 साल के शख्स का एक स्पा में धारदार हथियार से कत्ल कर दिया. लेकिन इस मामले में जो पहला क्लू मिला वो चौंकाने वाला था. देखें वारदात.