इंदौर पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी थी. बोगियों की साफ-सफाई का काम चल रहा था. इसी बीच एक जनरल बोगी में सीट के नीचे एक सफाई कर्मी की नजर एक बोरी पर गई. उसने तुरंत इसकी जानकारी इंदौर जीआरपी को दी. बोरी में एक महिला की लाश के टुकड़े थे. देखें वारदात.