पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल बेशक 29 मई 2022 को हुआ लेकिन मौत मूसेवाला का पिछले तीन सालों से साये की तरह पीछा कर रही थी. 29 मई से पहले पूरे छह बार सिद्धू को मारने की कोशिश की गई. ऐसी ही एक कोशिश के दौरान सिद्धू को दिल्ली में एक बार अपनी जान बचाने के लिए एक पांच सितारा होटल के पिछले गेट से भागना पड़ा. सिद्धू मूसेवाला लगातार गैंगस्टरों के निशाने पर रहे और तो और एक बाद ख़ुद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने उन्हें फ़ोन कर देख लेने की धमकी दी थी. इस पर देखें वारदात.