scorecardresearch
 
Advertisement

घर से निकला स्टूडेंट, 6 दिन बाद बंद बोरे में मिली, लाश देखें वारदात

घर से निकला स्टूडेंट, 6 दिन बाद बंद बोरे में मिली, लाश देखें वारदात

यूपी के मेरठ शहर में एलएलबी के एक स्टूडेंट का अचानक अपहरण हो जाता है. वो अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर कहीं बाहर निकलता है और फिर लौट कर नहीं आता. परेशान घरवाले पुलिस के पास जाते हैं और पुलिस अपहरण की रिपोर्ट लिख कर तफ़्तीश शुरू करती है. मगर कई दिनों तक उसका कुछ पता नहीं चलता. और आखिरकार छठे दिन शहर के एक गंदे नाले से उस लड़के की सडी गली लाश मिलती है. जाहिर है मामला कत्ल का है. लेकिन कत्ल की ये वारदात जितनी भयानक है, इसके पीछे की कहानी उतनी ही हैरान करनेवाली. वारदात में देखिए पूरी कहानी.

An incident was reported from Meerut when an LLB student went out of home and did not return. And then his family went to the police to file the case of kidnapping. But after 6 six days of investigation, his dead body was found in a drain. It was told that the student that is Yash was in contact with some sex racket. Watch the whole story, Watch in Vardaat.

Advertisement
Advertisement