scorecardresearch
 
Advertisement

Murder in Meerut: बीच सड़क चाकू से गोदकर युवक की हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग! देखें VIDEO

Murder in Meerut: बीच सड़क चाकू से गोदकर युवक की हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग! देखें VIDEO

एक दिल दहलाने वाली खबर मेरठ से आयी है. मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी इलाके में कल दोपहर साजिद नाम के एक युवक की बीच सड़क पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. जिस वक्त साजिद पर चाकुओं से वार हो रहा था उस वक्त आसपास लोगों की भीड़ थी लेकिन कातिल बेरहमी से चाकू मारते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे. पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि सरेराह बीच बाजार युवक पर चाकू से हमला किया गया और ट्रैफिक सामान्य रूप से चलती रही. देखें ये वीडियो.

A shocking murder video has come from Meerut in which three individuals stab a man brutally and kill him. While the guy was being stabbed continuously, the people around him watched without bothering. This was captured on a CCTV camera. See the video here.

Advertisement
Advertisement