कानपुर के एक प्लेटफॉर्म पर एक दुबला-पतला सा शख्स कूड़ेदान में कुछ ढूंढ रहा था. RPF जवान भी वहां मौजूद थे. शख्स की वेशभूषा भिखारियों जैसी थी. मगर RPF जवान तब चौक गए जब उस शख्स ने अंग्रेजी में उन्हें धन्यवाद दिया. यहां से शुरु हुई उस शख्स की चौंका देने वाली कहनाी. देखें वारदात.