कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का कनाडा में कैफे फिर निशाने पर आया है. जिसके पीछे लॉरेंस गैंग है. कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है, वहीं एनआईए (NIA) की डोजियर में उसके नेटवर्क को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. इस रिपोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक साम्राज्य का पर्दाफाश किया गया है.