कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन के फैन रेणुका स्वामी का कत्ल सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, इस केस में अब एक नया खुलासा हुआ है. रेणुका स्मामी ने पवित्रा गौड़ को एक ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर भेजी जिससे वो अपना आपा खो बैठी. वही तस्वीर उसके कत्ल की वजह बन गई. देखें वारदात.