चित्रदुर्ग के एक मेडिकल स्टोर का सेल्समैन रेणुका स्वामी फिल्म स्टार दर्शन तुगुदीपा का फैन था. जब रेणुका से कहा गया कि दर्शन उससे मिलना चाहता है, तो रेणुका को लगा कि ऊपर वाले उसकी मुराद पूरी कर दी. लेकिन उसे नहीं पता था कि वो जिसे भगवान समझ रहा है, असल में वही उसका डेविल यानी शैतान है. देखें वारदात.