चीन सिर्फ भारत और ताइवान के साथ ही नहीं उलझ रहा बल्कि जापान के साथ भी उसकी तनातनी है. जापान के कई दीपों पर चीन कब्जे की फिराक में है. इसी वजह से जापान अमेरिका के साथ मिलकर समुद्री इलाके में सयुंक्त युद्धाभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है. ऑपरेशन कीन स्वॉर्ड के तहत इस युद्ध अभ्यास का मकसद चीन को संदेश देना है कि अगर चीन ने हदें पार की तो इसी सागर के महायुद्ध की शुरुआत हो सकती है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.