scorecardresearch
 
Advertisement

Indonesia में विमान हादसे का क्या है रहस्य? देखें वारदात

Indonesia में विमान हादसे का क्या है रहस्य? देखें वारदात

इंडोनेशिया के हवाई हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. श्रीविजया एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसजे 182, 50 मुसाफ़िरों और 12 क्रू मेंबर्स के साथ राजधानी जकार्ता के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरती है. 26 साल पुराने बोइंग 737-500 मेक के इस विमान को करीब 90 मिनट का समय तय कर चार बजे पोंतिअनोक पहुंचना है. उड़ान भरने के महज दस मिनट के अंदर इस फ्लाइट का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट जाता है. एयरपोर्ट से करीब 20 किलोमीटर दूर ये हवाई जहाज समंदर के बीच ही कहीं गुम हो जाता है. उधर, एटीसी से हवाई जहाज के गायब होते ही एयरपोर्ट से लेकर पूरे इंडोनेशिया में भूचाल आ जाता है. सवाल 62 लोगों की ज़िंदगी का है. लिहाजा, एयरपोर्ट ऑथोरिटी से लेकर, फ्लाइट ऑपरेटर और यहां तक कि इंडोनेशिया सरकार के भी हाथ-पांव फूल जाते हैं. आखिर कैसे हुआ ये हादसा, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement