चीन एक बार फिर से परेशान हो उठा है. और इस बार उसकी परेशानी की वजह भारत का नौसैनिक अभ्यास. दरअसल, भारत अगले महीने बंगाल की खाड़ी में और अरब महासागर में एक बड़ा नौसैनिक अभ्यास करने जा रहा है. इसमें क्वॉड के देश शामिल हैं. क्वॉड देशों में भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया है. इस बार आस्ट्रेलिया की भी होगी ड्रिल में एंट्री. देखें वारदात.