कयामत की झलक तो आपने उत्तराखंड में देख ली. पर यकीन मानिए कयामत के बाद की तस्वीरें भी किसी कयामत से कम नहीं हैं. गुस्साए बादल में लिपटी मौत के बाद आंसुओं की सुनामी जब थमी तो लरजती जमीन और खामोश नदी की लहरें अपने पीछे वो कहानियां छोड़ गईं जो बरसों सुनी और सुनाई जाती रहेंगी.