चैतन्यानंद पर अपने ही मैनेजमेंट इन्स्टिट्यूट की छात्राओं के यौन शोषण, धमकी, ब्लैकमेलिंग और अश्लील मैसेज भेजने के गंभीर आरोप हैं. 17 लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने बाबा को पांच दिन की रिमांड पर लिया है. शिकायत पत्र 300 से ज्यादा पन्नों का है.. पुलिस अब बाबा से पूछताछ कर रही है कि वो ये सब कैसे करता था. देखें वारदात.