सोनम ने पति राजा की हत्या के लिए मेघालय में 'सेल्फी मौत' की साजिश रची थी, जिसके तहत उसे ऊंचाई से धक्का देना था. यह प्लान 22 मई को खराब मौसम के कारण विफल होने पर, 23 मई को सुपारी किलर्स द्वारा राजा की हत्या करवा दी गई. सोनम के भाई गोविंद ने अपनी बहन के कुकृत्य पर राजा के परिवार से माफी मांगते हुए उसके लिए फांसी की सज़ा की मांग की. देखें 'वारदात'.