फिक्सिंग का जिन्न बोतल से बाहर आ चुका है और रोज़ नए-नए नामों का खुलासा कर रहा है. अब बुरी खबर ये है कि इस जिन्न की जुबान पर बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, एक साइड हीरो, एक विलेन और दो हीरोइनों के साथ-साथ एक पूर्व क्रिकेटर और कमंटेटर का भी नाम आ गया है.