दिल्ली के चिड़ियाघर में अफ्रीकी मूल के इकलौते हाथी शंकर की 29 साल की उम्र में मौत हो गई. उसकी मौत का कारण एक्यूट कार्डिएक फेल्योर बताया गया है. शंकर को 1998 में ज़िम्बाब्वे से तोहफे में लाया गया था. 2005 में उसकी पार्टनर बोमई की मौत के बाद शंकर 13 साल तक अकेला रहा. इस दौरान उसे बाड़े में बेड़ियों से जकड़ा गया था. देखें वारदात.