पाकिस्तान से सटा भील समुदाय के दो गाँव, जहाँ शादी की परंपरा अलग है. टोटो-मीना और पोपट-कौली के प्यार की अनोखी कहानी, जो परंपरा और सरहद को पार कर भारत आने की कोशिश कर रहे थे. एक सफर जो नफरत की सरहद के बीच मोहब्बत की मिसाल है. दूसरी ओर सिंध के रवि-शांति की दुखद मौत, जो पानी की कमी से प्यासे मर गए. यह कहानी सीमाओं के बीच इंसानियत की पुकार है, जहां प्यार ने मिसाल कायम की.