अमिताभ बच्चन के साथ अपने करियर का आगाज़ करने वाली जिया ख़ान को करियर की नाकामी ने नहीं, बल्कि मुहब्बत की नाकामी ने मार डाला. जिया की खुदकुशी के बाद सामने आए उसके ख़त ने अब जहां जिया की ज़िंदगी की इस हक़ीक़त को ज़ाहिर किया है, वहीं इसी ख़त के बिनाह पर पुलिस ने अब जिया के ब्वॉयफ्रैंड सूरज पंचोली गिरफ्तार कर लिया है.