scorecardresearch
 

जिया से क्‍यों जीया नहीं गया?

जिया खान की खुदकुशी की खबर ने ग्लैमर की रंगीन दुनिया को एक बार झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर ये सवाल कचोटने लगा है कि क्या तड़क-भड़क की जिंदगी का अंजाम तन्‍हाई और अकेलेपन के तौर पर ही सामने आता है और क्या नाकामी और गुमनामी ही अक्सर मौत की वजह बन जाती है. शोहरत की ऐसी मौत से बॉलीवुड एक बार नहीं बल्कि कई बार दो-चार हो चुका है.

Advertisement
X
Jiah Khan
Jiah Khan

हमारी शोहरतों की मौत बेनामो-निशां होगी,
ना कोई तज़किरा होगा, न कोई दास्तां होगी.
जिया खान की खुदकुशी की खबर ने ग्लैमर की रंगीन दुनिया को एक बार झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर ये सवाल कचोटने लगा है कि क्या तड़क-भड़क की जिंदगी का अंजाम तन्‍हाई और अकेलेपन के तौर पर ही सामने आता है और क्या नाकामी और गुमनामी ही अक्सर मौत की वजह बन जाती है. शोहरत की ऐसी मौत से बॉलीवुड एक बार नहीं बल्कि कई बार दो-चार हो चुका है.

2007 से 2010 तक तीन बड़ी फिल्‍में, 'निशब्द', 'गजनी' और 'हाउसफुल', तीनों हिट. तीनों में बॉलीवुड के सबसे बड़े हीरो पर इसके बाद भी जिया रूपहले पर्दे की धड़कन नहीं बन पाई. तीन-तीन हिट फिल्मों का हिस्सा बनने के बावजूद अगले तीन साल तक जिया को कोई काम नहीं मिला. पर्दे से उतरते ही जिया बॉलीवुड के डायरेक्‍टर प्रोड्य़ूसर्स के जेहन से भी उतर गई और ऐसी उतरी कि बॉलीवुड तो बॉलीवुड साउथ वालों ने भी उसे काम देने से मना कर दिया और बस यहीं पर जिया की छोटी सी कहानी खत्म हो जाती है.

इस चमकती दुनिया की चकाचौंध ने जितनों को शोहरत की बुलंदी पर पहुंचाया है, उससे कहीं ज्यादा लोगों को गुमनामी और बर्बादी के अंधे कुएं में धकेला है. क्या करें, ख्वाबों की इस दुनिया का दस्तूर ही ऐसा है. यहां कामयाब लोगों को लोग सिर आंखों पर बिठाते हैं और नाकाम लोगों को अपने बीच से उठा कर ऐसा फेंकते हैं कि फिर ना वो सपनों की इस दुनिया में जी पाते हैं और ना हमारी और आपकी दुनिया में.

Advertisement

चकाचौंध भरी ग्लैमर की दुनिया के बीच भी अकेलेपन का अंधेरा निगल गया जिया खान को. शोहरत की बुलंदी से ज़मीन पर आ गिरने के डर और नाकामी और गुमनामी के खौफ में डूबी 25 साल की जिया ने खुद ही अपनी धड़कनें छोड़ दीं. रूपहले पर्दे पर चमकने की हसरत पाले लंदन से मुंबई आई जिया खान की जुहू के इसी सागर तरंग अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में सोमवार देर रात पंखे से झूलती लाश मिली थी.

मौत से कुछ घंटे पहले जिया ने खिड़की से गुलदस्ता बाहर क्यों फेंका? आखिरी 29 मिनट तक जिया अपने प्रेमी से क्यों लड़ रही थी? जिया को ये शक क्यों था कि उसका प्रेमी किसी और लड़की से प्यार करता है?

मौत अचानक हुई है, मौत की खबर से हर कोई सन्न, सभी सकते में. मरने से पहले जिया ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा. जाहिर है ऐसे में पुलिस सीधे-सीधे केस बंद करने से पहले हर शक और सवाल को टटोलेगी और टटोल भी रही है और इस शक और सवाल के बीच में सबसे आगे खड़ा है एक्टर आदित्य पंचोली का बेटा सूरज पंचोली. यानी जिया खान का वही प्रेमी जिससे जिया ने मरने से पहले आखिरी बार बात की थी और आखिरी बार लड़ी थी.

Advertisement


जिया डूबते फिल्मी करियर से परेशान थी, हताश थी. तो क्या बस इसी नाकामी ने उसे मौत के मुंह धकेल दिया? या फिर इसके पीछे वजह कुछ और है? जिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मरने से पहले उसने काफी मात्रा में शरबा पी थी और आखिरी वक्त तक फोन पर प्रेमी से उसकी लड़ाई भी हुई थी. तो क्या फिल्मों के साथ-साथ मोहब्बत में नाकामी भी जिया की मौत की वजह बनी?

तारीख: 03 मई 2013
जगह: फ्लैट नंबर 102, सागर संगीत आपार्टमैंट, मुंबई
वक्‍त: रात करीब 11.00 बजे
बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जिया ख़ान के फ्लैट के बाहर अचानक एक आवाज़ सी आती है. आवाज़ किसी चीज के गिरने की है. इसी बीच पड़ोसियों की नज़र एक गुलदस्ते पर पड़ती है, जो शायद जिया के फ्लैट से ही बाहर फेंकी गई थी. चूंकि बात मामूली थी लिहाज़ा कोई इस पर ज्‍यादा ध्यान नहीं देता.

जिया फ्लैट में अपनी मां और बहन के साथ रहती थी. सोमवार रात दोनों एक पार्टी में गए हुए थे. वहां से लौटने के बाद वो आवाद देती हैं लेकिन जिया दरवाजा नहीं खोलती. बाद में घर में दाखिल होने के बाद दोनों के मुंह से चीख़ निकल जाती है. यहां जिया पंखे से लटकी हुई है. फौरन पुलिस को सूचना दी जाती है और इसके बाद जो कुछ होता है, वो सबको पता है. ज़ाहिर है, पहली नज़र में मामला खुदकुशी का ही लगता है और जिस तरह से जिया की मां ने उसके डिप्रेशन में होने की बात कही है, उससे ये बात और पुख्ता हो जाती है लेकिन सबसे बड़ा सवाल य़ही है कि क्या इस डिप्रेशन के पीछे जिया का डूबता फिल्मी करियर ही है या फिर प्यार. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मुताबिक मरने से पहले जिया ने काफी मात्रा में शरबा पी थी और उसकी फोन पर अपने प्रेमी सूरज पंचोली से लड़ाई भी हुई थी.

Advertisement

खुदकुशी से तकरीबन घंटे भर पहले तक जिया अपने प्रेमी और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से मोबाइल पर बात कर रही थी. कॉल डिटेल से पता चला है कि जिया और सूरज रात 10.53 से 11.22 तक फोन पर बात करते रहे. इसके करीब आधे घंटे बाद जिया की मां और बहन घर लौटी तो वो पंखे पर जूल रही थी. यानी मौत से पहले जिया ने आखिरी बार सूरज से ही बात की थी.

इतना ही नहीं जिया के मोबाइल के एसएमएस बाक्स की जांच से ये भी पता चला है कि सोमवार रात दोनों ने एक-दूसरे को कई एसएमएस भी किए थे. जिया ने सूरज पंचोली को एसएमएस कर उसकी जिंदगी में आई एक दूसरी लड़की के बारे में पूछा था. जिस पर सूरज ने जवाब दिया था कि ऐसी दूसरी कोई लड़की उसकी जिंदगी में नहीं है और वो उसे गलत समझ रही है.

अब चूंकि मौत से पहले आखिरी बातचीत और एसएमएस सूरज पंचोली से ही हुई थी लिहाजा पुलिस ने सूरज से पूछताछ की. जूहू पुलिस स्टेशन में पूछताछ कते लिए बुलाए जाने पर सूरज आदित्य पंचोली और अपनी मां के साथ आया था. पुलिस ने कई घंटे की पूछताछ के बाद हालांकि सूरज को छोड़ दिया लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूरज को अफी क्लीन चिट नहीं मिली है. जाहिर है सूरज से पूछताछ कर पुलिस जिया की ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों के इसी सच को जानना चाहती है, लेकिन एक सच ये भी है कि जिया अपने करियर को लेकर पिछले तीन सालों से परेशान चल रही थी और खुद उसके घर के लोग इस बात की तस्दीक कर रहे हैं.

Advertisement

घरवालों की मानें तो जिया पिछले हफ्ते ही तेलगू फिल्म की ऑडिशन के लिए हैरदाबाद गई थी लेकिन बात बनी नहीं. कहते हैं कि डायरेक्टर ने इस रोल के लिए जिया को अपना वजन बढ़ाने की सलाह दी थी पर जिया इसके लिए राज़ी नहीं हुई. हालांकि पुलिस का मानना है कि अगर ऑडिशन की वजह से जिया डिप्रेशन में थी तो वो मुंबई लौटते ही खुदकुशी कर लेती, इतने दिन इंतजार नहीं करती. पुलिस को शक है कि मामला सिर्फ करियर का नहीं बल्कि डूबते प्यार का भी हो सकता है.

वैसे आदित्य पंचोली का कहना है कि दोनों परिवार के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. सूरज और जिया के अफेयर की बात भी वो मान रहे हैं पर आदित्य पंचोली का कहना है कि करीब दो महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तो क्या इसी गम में जिया ने जान दे दी?

Advertisement
Advertisement