जानते हैं इंसाफ की देवी की आंखों पर पट्टी क्यों बंधी होती है? ताकि फैसला करते वक्त वो अपने-पराए का फर्क ना कर सके, पर उसी इंसाफ की देवी की अदालत में जब खुली आंख वाले भी अंधे बन जाते हैं तब एक नई दामिनी की कहानी जन्म लेती है. ये कहानी बेशक एक छोटे से गांव की है, पर पूरे हिंदुस्तान में दोहराई जा रही है.