एक विधायक...एक लड़की और लड़की का कत्ल. लड़की के कत्ल में वांटेड विधायक जी.. पिछले 48 दिनों से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहे थे. और आखिरकार.. हिमाचल कांग्रेस के विधायक राम कुमार चौधरी ने मंगलवार सुबह पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. लेकिन हमारी देश की पुलिस भी कमाल है? जिस विधायक को वो 22 नंवबर 2012 से तलाश कर रही थी जिसे गिरफ़्तार करने में वो लगातार नाकाम रही. वो विधायक जी 20 दिसंबर को चुनाव जीतने के बाद सरेआम जीत का जश्न मनाते हैं और फिर उसके बाद 8 जनवरी को कोर्ट में खुद ही सरेंडर कर देते हैं. अब ऐसी पुलिस से इंसाफ़ की उम्मीद भला कौन करे?