उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिलाएं बेहद डरी हुई हैं. वे घर से बाहर निकलने से भी डर रही हैं. वे अपने खेतों की तरफ जाने से बच रही हैं. शाम होते ही वो अपने घरों के दरवाजें बंद कर ले रही हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, महिलाओं को क्या डर है? शम्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात.