एक कत्ल ने खोला दूसरे कत्ल का राज. एक कत्ल ने पकड़वाया दूसरे कत्ल के कातिल को. अगर अभिनेता अनुज टिक्कू के पिता अरुण टिक्कू के कत्ल के इलजाम में गैंगस्टर विजय पलांडे और मॉडल सिमरन सूद ना पकड़े जाते तो दिल्ली के नौजवान करन कक्कड़ की मौत का सच शायद ही सामने आ पाता.