बिहार की एक जेल में बंद करीब डेढ़ हज़ार कैदी...और तभी एक रोज़ एक और कैदी उसी जेल में पहुंच जाता है. पर कमाल ये है कि न तो इस कैदी ने कोई जुर्म किया, न ही किसी अदालत ने उसे सज़ा सुनाई, पर फिर भी वो जेल पहुंच गया. अब कैदी जेल में था, सब उसके बारे में बातें कर रहे थे, पर कमाल ये था कि किसी ने कभी उस कैदी को देखा ही नहीं. यानी वो कैदी किसी को दिखाई ही नहीं देता था. देखिए दिलचस्प रिपोर्ट...