पुलिस हमारी हिफाज़त के दावे करती है. अपनी वर्दी पर फ़ख्र भी करती है. लेकिन इसी वर्दी में छुपे चंद ऐसे लोग वो हरकत कर बैठते हैं. जिन्हें देख कर हैवान भी उनसे जलने लगे. हम बात कर रहे हैं खाकी के जुल्म की. वो जुल्म जो एक शमशान घाट में देखने को मिला. वो जुल्म जो एक चिता पर ढाया गया. वो जुल्म जिसे देखकर किसी पत्थर दिल इंसान का भी कलेजा कांप उठेगा. ज़रा सोचिए कि बर्दाश्त की वो क्या हद रही होगी कि जब एक पूरा परिवार चिता पर बैठकर पुलिस के सामने जान देने की जिद करने लगा.