scorecardresearch
 
Advertisement

एक मिस्ट्री कार और 5 कत्ल का राज!

एक मिस्ट्री कार और 5 कत्ल का राज!

सुनसान हाईवे पर एक मारुति कार लावारिस हालत में खड़ी थी. किसी राहगीर की नज़र पड़ी और उसने पुलिस को खबर कर दी, पर पुलिस के लिए ये कोई बड़ी खबर नहीं थी. क्योंकि हाईवे पर अकसर गाड़ियां खराब होने की खबर आती रहती थीं. जिसकी वजह से लोग गाड़ी को वहीं छोड़ कर चले जाते थे. खैर,फिर भी पुलिस राहगीर के बताए पते पर पहुंचती है. वहां सचमुच मारुति कार खड़ी थी. इसके बाद जैसे ही पुलिस ने कार के अंदर झांका खुद पुलिस वालों की चीखें निकल गईं.

Advertisement
Advertisement