त्योहारों का मौसम आ चुका है और ऐसे में देश को आतंकी हमले से हिलाने की साजिश की जा रही थी. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम धमाकों कराने की साजिश का भांडाफोड़ हुआ. बारूद, डेटोनेटर, कीलें और धमाके के दूसरे सामान भी तैयार हो चुके थे, लेकिन इस बार बचाने वाला मारनेवाले से फिर बड़ा निकला.