भंवरी देवी अपहरण कांड में गिरफ्तार राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रविवार को दिल्ली ले आयी.
सीबीआई ने शुक्रवार को 59 वर्षीय मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था. उससे महज कुछ घंटे पहले एजेंसी ने तीन अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. मदेरणा को जोधपुर की अदालत ने नौ दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया था.
सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि मदेरणा को इस मामले में आगे की पूछताछ के लिये दिल्ली लाया गया है. एजेंसी के अधिकारियों ने कल आरोप लगाया था कि उन्हें धमकाया जा रहा है.
जालीवाड़ा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र की सहायक नर्स भंवरी एक सितंबर से लापता है. उससे पहले एक सीडी जारी हुई थी जिसमें कथित रूप से भंवरी और मदेरणा को आपत्तिजनक स्थिति में देख गया.
मलखान सिंह बिश्नोई की बहन इंद्रा बिश्नोई भी इस कांड में एक प्रमुख गवाह है लेकिन वह फिलहाल कहां है इस बात की कोई सूचना नहीं है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कांड में मदेरणा का नाम आने के बाद उसे 16 अक्तूबर को मंत्रिमंडल से बख्रास्त कर दिया था.