कोई स्टंट, स्टंट तभी होता है, जब उसमें रिस्क हो और यही रिस्क इंसान को अपनी तरफ खींचता है, रोमांचित करता है लेकिन फ़र्ज़ कीजिए अगर स्टंट के दौरान यही रिस्क जानलेवा हो जाए, तो क्या हो? मुंबई की ट्रेनों में मौत से खेलनेवाले एक लड़के के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वो मौत से खेल रहा था और उसे मौत ही ले डूबी.