एक रात में एक घर के अंदर एक साथ तीन कत्ल होते है. तीन-तीन कत्ल करने के बाद कातिल बाकायदा उसी घर के बाथरूम में जाता है आराम से खून से सने हाथ धोता है और फिर टॉवेल से हाथ पोछ कर पूरे इत्मीनान से मेन गेट का दरवाजा खोलता है और चला जाता है. ना कातिल या कातिलों को घर में किसी ने आते देखा ना जाते देखा. दिल्ली के ट्रिपल मर्डर की ये वो पहेली है जिसमें खुद दिल्ली पुलिस भी उलझ कर रह गई है. और इसीलिए अब उसने कातिलों को सुराग देने वालो को एक लाख रुपए इनाम देने का एलान किया है.