थर्ड डिग्री में आजतक की पॉलिटिकल इन्वेस्टिगेशन टीम (पीआईटी) ने एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी से तीन तलाक पर तीखे सवाल किए. आज की पीआईटी है निशांत चतुर्वेदी, श्वेता सिंह और अशोक सिंघल. देखें तीखे सवालों का असदुद्दीन ओवैसी ने कैसे जवाब दिया.