यमन के हौथी समूह ने शनिवार को दो सऊदी अरामको प्लांट पर ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है. समूह के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने अबकीक और खुरैस में हमले के लिए 10 ड्रोन तैनात किए थे. इन सभी ने अपना काम किया और अरामको प्लांट को आगे के हवाले कर दिया. समूह ने सऊदी अरब पर अपने हमले तेज करने की धमकी दी थी. हौथी यमन का लड़ाका ग्रुप है. उसने ही ड्रोन हमलों से आग भड़काई जिसने सऊदी तेल कंपनी अरामको को अपनी चपेट में ले लिया. उधर सऊदी अरब ने कहा कि इस हमले के बावजूद वो तेल का निर्यात लगातार कर रहा है. सऊदी अरब ईरान समर्थक हौथी गुट से 2015 से ही लड़ रहा है. देखिए सुबह सुबह.