सुबह सुबह में बात मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हुए उस हादसे की जब एक बाइक सवार दंपत्ति की बाइक सड़क के बीचों बीच बने गड्ढे में जाकर फिसल गई. इस हादसे में दोनों पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए, दोनों का इलाज नज़दीक के अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं सड़क पर बने गड्ढे को जुगाड़ से ढका गया है जो फिर किसी हादसे की वजह बन सकता है. इस गड्ढे में बाइक का पहिया गया और ये हादसा हुआ. ये दोनों वडाला से गणपति बप्पा का दर्शन कर अपने घर अंधेरी जा रहे थे. सरकार कह रही है कि उसने लोगों की जान बचाने के लिए नए मोटर वाहन कानून का जुर्माना बढ़ाया है. लेकिन खराब सड़क से दंपति की जान चली जाती तो सरकार किसका चालान काटती?