सुबह-सुबह शो में सबसे पहले बात झारखंड में सत्ता की जंग की. झारखंड में 5 चरणों की वोटिंग के बाद चुनाव पूरा हो चुका है, अगली सरकार का एलान होने में अभी एक दिन बाकी है. लेकिन एग्जिट पोल अनुमान में रघुवर दास का किला टूटता दिख रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं. पोल के मुताबिक बीजेपी को 22 से 32 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन की झोली में 38 से 50 सीट जा सकती है. यानि गठबंधन बहुमत का जादुई आंकड़ा 41 आसानी से पार करता दिख रहा है. देखें ये रिपोर्ट.