नागरिकता संशोधन बिल कल से राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद अब कानून की शक्ल ले चुका है. लेकिन इस पर मचा घमासान थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. पूर्वोत्तर के राज्यों खासकर असम में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि सेना उतारनी पड़ी है. कई जगहों पर कर्फ्यू है, इंटरनेट सेवाएं बंद हैं, इसके बावजूद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर रहे हैं. हंगामे के चलते पूर्वोत्तर की कई ट्रेनें और फ्लाइट रद्द की गई हैं. पूर्वोत्तर के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी विरोध के सुर उठ रहे हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कल रात विरोध मार्च निकला. वहीं, केरल के कन्नूर में वाम दलों ने टॉर्च जुलूस निकाला. ठाणे में उर्दू साहित्यकार शिरीन दलवी अपना साहित्य अकादमी सम्मान लौटाने को तैयार हैं, तो मुंबई में तैनात सीनियर IPS अफसर अब्दुर्रहमान ने नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.