सूरत के हजीरा में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लग गई है. दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. आग प्लांट के किस हिस्से में लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही हैं. लोगों में डर का माहौल है. ये घटना रात करीब 2 बजे की है. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई देती हैं.