मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप यौन शोषण के आरोपों में घिर गए हैं. दक्षिण की अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं और पीएम को ट्वीट कर अनुराग पर कार्रवाई की मांग की है. पायल घोष दक्षिण की फिल्मों में अभिनय के साथ टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में भी काम कर चुकी हैं. वहीं अभिनेत्री पायल घोष के आरोपों पर अनुराग कश्यप ने पलटवार किया है. अनुराग ने एक के बाद एक 5 ट्वीट कर पायल के आरोपों को बताया बेबुनियाद. कहा- मुझे चुप कराने के लिए अभी बहुत आक्रमण होने बाकी हैं. देखिए ये रिपोर्ट.