दीपिका पादुकोण के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कल रात वो गोवा से मुंबई लौटीं और आज का समय है उनके पास वकीलों से सलाह करने का. NCB ने उन्हें जो 24 घंटे की मोहलत दी है, उस वक्त का इस्तेमाल दीपिका तमाम उपाय सोचने पर बिताएंगी. NCB के सवालों की लिस्ट तैयार है.उड़ता बॉलीवुड मुश्किल में घिरता जा रहा है. NCB का ऐसा शिकंजा कसा है कि नशे के तार जुड़ते जा रहे हैं और नामचीन चेहरों से नकाब हटते जा रहे हैं. आज NCB दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी सवाल जवाब करने वाली है. ये पूछताछ बेहद अहम है, क्योंकि करिश्मा के चैट से ही दीपिका के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है. दोनों ने ड्रग्स को लेकर बातचीत की थी. देखें ये रिपोर्ट.
deepika padukone, deepika, bollywood, bollywood news, ncb, rakul preet singh,