कसाब को फांसी पर चढ़ा दिया गया, उसके गुनाहों की सज़ा उसे दे दी गई. भारत में ये पहला विदेशी है, जिसे फांसी पर चढ़ाया गया है. 26/11 की चौथी बरसी से 5 दिन पहले कसाब को मौते के हवाले कर दिया गया. आज कसाब की फांसी से देश खुश हैं, और सुकून मिला है उन लोगों को जिन्होंने मुंबई हमले में अपनों को खो दिया. लेकिन फांसी लगने से पहले क्या सोच रहा था कसाब, उसने क्या क्या किया. आइए देखते हैं कसाब के आखिरी 48 घंटे.